प्रयागराजः जिले में परिवारिक उलझन से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया. पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय नाजरीन की शादी दरियाबाद के असगर से हुई है. गुरुवार रात उसने कमरे को अंदर से बंद करके फांसी लगाकर जान दे दी. उस वक्त उसका शौहर असगर घर में नहीं था. सूचना मिलने पर पहुंचे शौहर ने पुलिस को सूचना दी. अतरसुइया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. महिला के मायके वाले भी पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.