प्रयागराजः एसएसपी के फोटोग्राफी सेल में तैनात सिपाही पंकज यादव पर दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने वाली महिला सिपाही ने बुधवार को उससे शादी कर ली. चौक स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. शादी की फोटो भी वायरल कर दी गई. अब पुलिस का कहना है कि महिला सिपाही का 164 के तहत बयान दर्ज होगा. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता ने कुछ दिन पहले 2016 बैच के सिपाही पंकज यादव पर आरोप लगाया था कि उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो बाद में शादी से मुकर गया. कर्नलगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोपी तभी से फरार चल रहा था.
पुलिस उसके पैत्रिक घर गाजीपुर भी गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. बुधवार को दिन में महिला सिपाही और पंकज की शादी के फोटो वायरल हुए तो पता चला कि दोनों ने आज चौक स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. महिला सिपाही और पंकज ने अभी कोई बयान नहीं दिया है. दूसरी ओर इंस्पेक्टर कर्नलगंज सुरेश सिंह ने बताया कि शादी से एफआईआर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बृहस्पतिवार को महिला सिपाही का 164 का बयान होना है. अगर वह पंकज के पक्ष में बयान देती है तो एफआर लगा दी जाएगी.