कौशांबी जिले में रविवार को दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया. कोखराज इलाके के ककोढ़ा गांव के पास हाइवे पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की जान चली गई जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया.
घटना सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे की है. प्रयागराज के करेली में रहने वाले मोहम्मद इदरीस की पत्नी रेहाना बेगम (55 वर्ष) अपने बेटे सलीम के साथ स्कूटी पर कौशाबी जिले के सैनी थाना के गनपा गांव में एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रही थीं. उनकी स्कूटी कोखराज के ककोढा गांव के समीप पहुंची तभी कानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. रेहाना सड़क पर गिरीं तो ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया. रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई तथा स्कूली चला रहा बेटा सलीम भी घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को सील किया. सलीम का इलाज कराया गया. इस अनहोनी की खबर मिली तो करेली के साथ ही गनपा गांव से भी परिवार के लोग और रिश्तेदार पहुंच गए. सगाई जैसे खुशी के मौके पर इस घटना के बाद मातम पसर गया.