प्रयागराजः मेजा के दरी पहाड़ी पर बुधवार को झाड़ियों में महिला की लाश मिली तो सनसनी फैल गई। लाश के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त ऊषा देवी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मायके वाले पहुंच गए. मायके वालों का कहना है कि ऊषा तीन दिन पहले जय प्रकाश के साथ निकली थी लेकिन घर नही लौटी.
बुधवार सुबह दरी पहाड़ी पर मवेशियों को लेकर उधर से गुजर रहे पशुपालकों ने झाड़ियों में युवती की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. पास में आधार कार्ड मिला जिससे पता चला कि शव कालू का पूरा करछना के अमृत लाल यादव की बेटी ऊषा यादव का है. मायके वालों को सूचना दी गई.
उन्होंने बताया कि अमृत लाल यादव ने अपनी बेटी उषा देवी (23) की शादी मेजा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी जय प्रकाश के साथ की थी. शादी के बाद जय प्रकाश अपने माता पिता से अलग रहने लगा था. ऊषा को दो बेटियां भी हुईं. इसके बाद जय प्रकाश अपनी पत्नी ऊषा और दो बेटियों को लेकर ज्यादा समय ससुराल में ही रहने लगा था.
मायके वालों ने बताया कि तीन दिन पहले ऊषा की तबियत ठीक नहीं थी. जय प्रकाश उसका इलाज कराने के बहाने साथ ले गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.