लखनऊ हाईवे के जाजमऊ फ्लाइओवर का एक वीडियो वायरल हुआ तो देखने वालों के दिल दहल गए. बोनट पर लटका युवक जान बख्शने की भीख मांगता रहा लेकिन चालक तेज रफ्तार में कार को पांच किमी तक दौड़ाता ले गया. अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है. पहले तो कुछ लोगों ने स्टंट की बात कही लेकिन बाद में हकीकत सामने आने पर रोष जताया. हालांकि A1IndiaNews इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल हुआ यूं कि मंगलवार की सुबह एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसमें एक युवक कार की बोनट पर लटका हुआ था और कार तेज रफ्तार से कानपुर लखनऊ हाईवे के जाजमऊ फ्लाईओवर पर दौड़ रही थी. पहले तो यह एक स्टंट का हिस्सा लगा लेकिन जब फ्लाइओवर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो असलियत सामने आई. बताया गया है कि फ्लाईओवर पर एक डीसीएम की कार में टक्कर हो गई थी. इसके बाद कार सवार युवकों और डीसीएम चालक में विवाद हो गया. इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई. गुस्साए युवकों ने सामने खड़े डीसीएम क्लीनर पर कार चढ़ाने का प्रयास किया तो वह उछलकर बोनट पर गिर गया और वाइपर को कसकर पकड़ लिया. इसके बाद युवकों ने फ्लाईओवर पर कार को तेजी दौड़ा दिया.
देखें वीडियो