राजापुर से अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में फाफामऊ जा रहे बाइक सवार दो युवक सोमवार रात पुल के आगे रेलिंग से टकरा गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की.
राजापुर का रहने वाला सनी कुमार (18) ई रिक्शा चलाता था. फाफामऊ में उसके दोस्त के घर बर्थ डे पार्टी थी. पार्टी में शरीक होने के लिए वह नेवादा में रहने वाले अपने दोस्त रवि (18) के साथ बाइक से फाफामऊ की ओर निकला था. दोनों जैसे ही कर्जन पुल पर पहुंचे. वहां एक रेलिंग से टकरा गए. हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं. उधर से गुजर रहे लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच उनके घर वाले भी पहुंच गए थे. सनी ने मंगलवार को दिन में दम तोड़ दिया. रवि के सिर और चेहरे में चोट है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.