प्रयागराज: पिपरी थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गांव के पास रविवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला. युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. माना जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद लाश सड़क पर फेंक दी गई. वहीं, पुलिस इसे दुर्घटना मान कर जांच कर रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
मेंडवारा गांव निवासी रामकृपाल के तीन बेटे रोहित, राजपाल व रामपाल थे. पिता के मुताबिक पूरा परिवार मजदूरी करके गुजारा करता था. बड़ा बेटा रोहित (30वर्ष) अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ परिवार से अलग रहता था. रविवार को रोहित काम करने के लिए प्रयागराज स्थित लेबर चौराहा जाने की बात कहकर घर से निकला था. कुछ घंटे बाद पता चला कि रहीमाबाद गांव के पास उसका सिर कुचला हुआ शव पड़ा है. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और उसके परिवार के लोगों को खबर दी गई.
सूचना मिलने पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. रहीमाबाद चौकी इंचार्ज का कहना है कि हत्या की बात सामने नहीं आ रही है. परिवार की तरफ से भी ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल, यही लग रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आने से रोहित की मौत हुई है. वहीं, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा. घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.