प्रयागराज में रोक के बावजूद प्रतिबंधित चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण एक जान और चली गई. गुरुवार को एक व्यक्ति की जान प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से चली गई. हादसे में मृतक की पत्नी घायल हो गई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहर के पत्रिका मार्ग के रहने वाले तीरथ नाथ (38) बुधवार को अपनी पत्नी मालती देवी (32) को लेकर यमुनापार के घूरपुर गया था. वह इन दिनों घूरपुर में मकान बनवा रहा था और वहीं से लौट रहा था तभी पतंग का मांझा आकर उनके गले में फंस गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. तीरथ नाथ का गला मांझे से काफी ज्यादा कट चुका था. पीछे बैठी उनकी पत्नी मालती देवी भी घायल हो गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दम्पत्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को तीरथ नाथ की मौत हो गई. उनकी पत्नी अभी इलाज अभी चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया.