प्रयागराजः जिले के मेजा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निबैया गांव के खेत की जुताई करने जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रामाज्ञा प्रसाद पुत्र हीरामणि पटेल निवासी पहाड़पुर निबैया के रविवार दोपहर खेत की जुताई करने जा रहा था. जैसे ही वो गांव के बाहर तालाब के भीटे पर पंहुचा था. वहां बारिश के कारण अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और तालाब जा गिरा. जिसकी चपेट में चालक रामाज्ञा प्रसाद चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों