प्रयागराजः जिले में गंगा और यमुना जहां खतरे का निशान पार कर गई हैं. इससे तमाम इलाकों में तबाही मची है. वहीं इसके इतर कुछ युवकों को गंगा-यमुना की बाढ़ में मस्ती सूझ रही है. शास्त्री पुल से उफनाई गंगा में छलांग लगाकर वीडियो बना रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची रही. डीआईजी के निर्देश पर अब शास्त्री पुल पर पुलिस लगा दी गई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें कुछ युवा शास्त्री पुल की रेलिंग से उतरकर गंगा में छलांग लगाते हैं. उनके साथी पुल से वीडियो बनाते हैं. इसके अलावा वहां लगी रेलिंग और पोल पर चढ़कर कूदते हैं. इनकी हरकतों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. किसी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया.
दारागंज इंस्पेक्टर जेपी शाही ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस वहां गई थी लेकिन पुल पर कोई नहीं मिला. सुरक्षा के मद्देनजर सिपाहियों की 12 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. गश्त भी बढ़ाई गई है। वहीं, जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि चारों तरफ जल पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए हैं.