कौशांबी: महेवाघाट के अंधावा स्थित एक ईंट के भट्ठे पर जा रहा ट्रैक्टर पश्चिमशरीरा के नट बाबा देव स्थल के पास हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतक को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरबशरीरा निवासी बबलू (24वर्ष) पुत्र इस्माइल ट्रैक्टर चालक है. वह शुक्रवार की सुबह अपने भाई छोटे के साथ ईंट लेने के लिए अंधावा जा रहा था. जैसे ही उनका ट्रैक्टर गांव से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंचा. अचानक नट बाबा देव स्थल के निकट सड़क के गड्ढे में जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छोटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
